बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र की डीएम रोड निवासी दवा के थोक व्यापारी 45 वर्षीय पुनीत अग्रवाल ने बुधवार की शाम लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र की डीएम रोड के रहने वाले 45 वर्षीय पुनीत अग्रवाल अपने परिवार के साथ घर पर रहते थे। उनका मेडिसिन मार्केट में दवा का थोक का कारोबार है। जानकारी के अनुसार, वह बुधवार को दुकान पर नहीं गए। अपनी पत्नी के साथ घर पर ही मौजूद थे। शाम करीब पांच बजे उन्होंने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। एएसपी नगर ऋजुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आत्महत्या करने के कारणों का पता चल जाएगा।
दवा के थोक व्यापारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
RELATED ARTICLES