बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरौरा पुलिस व स्वाट टीम देहात ने बुधवार को गश्त के दौरान एक आरोपी को हज़ारा नहर के पास से गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को 592 ग्राम स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 45 लाख), 500 ग्राम कट पाउडर, एक बैग, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सादाब पुत्र अय्यूब निवासी नेथू थाना अलापुर जनपद बदायूं के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।