बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना आहार क्षेत्र के गांव रसूलपुर में मैदान में क्रिकेट खेलते समय हुई आपसी विवाद ने हिंसक रुप ले लिया जिसमें 19 वर्षीय युवक की जान चली गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसरा हुआ है। आपकों बता दे कि गांव रसूलपुर निवासी 19 वर्षीय शक्ति भाटी रविवार की सुबह करीब दस बजे अपने साथियों के साथ गांव के ही एक स्कूल में क्रिकेट खेलते चला गया था। इस दौरान आपस में कहासुनी हो गई जिसके बाद उसके एक साथी ने गर्दन पर बैट मार दिया जिससे युवक जमीन पर गिर पड़ा। उसके साथियों ने मामले से परिजनों को अवगत कराया सूचना मिलने पर पहंचे परिजनों ने युवक को उपचार के लिए ऊंचा गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ अनुपशहर सहित थाना नरसैना जहांगीराबाद खानपुर और आहार की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और युवक के शव के कब्जे को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्रिकेट खेलते समय हुई विवाद में 19 वर्षीय युवक की गई जान
RELATED ARTICLES