Tuesday, July 8, 2025
HomeFeaturedCHOLA NEWS || चोला खबरयुवती को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मुकमा दर्ज

युवती को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मुकमा दर्ज


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जिला गौतमबुद्ध नगर कासना की रहने वाली एक युवती ने जिला बुलंदशहर के थाना चोला के गांव जाहीदपुर निवासी मोहित पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार, सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती प्यार में बदली और पिछले तीन-चार सालों से दोनों रिश्ते में थे। इस दौरान मोहित का अक्सर पीड़िता के घर आना-जाना भी था और परिवार वालों ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था।
पीड़िता का आरोप हैं कि आरोपी मोहित ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और कई बार गर्भपात की दवाएं भी दी। जब युवती ने मोहित से शादी करने को कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने चोला थाने में कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद थाने से निराश होकर पीड़िता ने बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। एसएसपी ने मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैं। इसके साथ ही थाना चोला की पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments