बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के रझैड़ा गांव की विवाहिता का शव पंखे के सहारे फंदे पर लटका मिला जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। बुलंदशहर जनपद के घासी सराय की नेहा की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले सिंभावली के रझैड़ा गांव के रहने वाले नरेंद्र के साथ हुई थी। मामला मंगलवार का है जब स्वजन बाहर गए थे। जब वापस लौटे तो देखा कि नेहा का शव कमरे में फंदे से लटका था जिसे देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
बुलंदशहर की बेटी का सिंभावली स्थित ससुराल में लटका मिला शव
RELATED ARTICLES