बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के मोहल्ला आनंद विहार निवासी 32 वर्षीय अनिरुद्ध चौहान अपने दोस्त के साथ आठ जनवरी की रात वलीपुर नहर में गिर गए थे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम की छह दिनों के सर्च अभियान के बाद दूसरे दोस्त अनिरुद्ध चौहान का भी शव मूड़ाखेड़ा से बरामद हो गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आपको बता दें कि मोहल्ला आनंद विहार निवासी 29 वर्षीय अर्पित शर्मा और उसका दोस्त 32 वर्षीय अनिरुद्ध चौहान आठ जनवरी की शाम खाना खाने के लिए खुर्जा रोड स्थित ढाबे पर गए हुए थे। ढाबे से खाना खाकर वापस लौटते समय उनके स्विफ्ट कार वलीपुरा नहर में गिर गई जिसके बाद से पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी। चार दिनों के सर्च अभियान के बाद मोहल्ला आनंद विहार निवासी 29 वर्षीय अर्पित शर्मा पुत्र ज्ञानप्रकाश शर्मा का शव खुर्जा देहात कोतवाली क्षेत्र के मूड़ाखेड़ा से बरामद हुआ था। वहीं मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे 32 वर्षीय अनिरुद्ध चौहान का शव मूड़ाखेड़ा के पास से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सौंप दिया। जानकारी के अनुसार अनिरुद्ध चौहान गाजियाबाद की कंपनी में नौकरी करते थे और उनकी पत्नी निशा चौहान आबकारी विभाग में जनपद गाजियाबाद में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। अनिरुद्ध के चार बच्चे हैं, जिसमें तीन तिड़वा है। एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि छह दोनों के सर्च अभियान के बाद अनिरुद्ध चौहान का शव बरामद हो गया है। शव का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिया।