बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के मोहल्ला बागावाला के रहने वाले कामिल खान पुत्र इजलाल ने अपनी फेसबुक अकाउंट पर भारत विरोधी कंटेंट और पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो साझा की हैं। युवक द्वारा की गई यह हरकत देश की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ है, जो देशद्रोह की श्रेणी में आती है।
बता दें कि कामिल खान के फेसबुक अकाउंट की जांच के दौरान सामने आया कि उस पर तमाम वीडियो भारत के खिलाफ और पाकिस्तान के पक्ष में शेयर की गई हैं, जो भारत की एकता और सुरक्षा पर सीधा हमला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना खानपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 152 व 197 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
भारत के विरोध में व पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने वाला कामिल गिरफ्तार
RELATED ARTICLES