बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के बुगरासी क्षेत्र में स्थित बच्चा क्लीनिक पर इलाज के लिए आए चार माह के मासूम बच्चे की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई। बच्चे की मौत से क्लीनिक पर हड़कंप मच गया जिसके बाद परिजनों ने मामले से 112 डायल कर पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि परिजनों ने बताया कि बच्चा डिहाइड्रेशन से पीड़ित था। परिजन उपचार के लिए बच्चे को प्राइवेट अस्पताल में लेकर आए। जहां चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि बच्चा क्लीनिक पर चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया जिसके बाद चिकित्सक विभाग के टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। जांच के बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चार वर्षीय मासूम बच्चे की इंजेक्शन लगाने से हुई मौत, क्लीनिक सील
RELATED ARTICLES