बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के गांव सिरोरा में तेज आंधी-बारिश के कारण पेड़ गिरने से 15 वर्षीय रवि की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी कन्हैया और गौरव घायल हो गए थे। जिन्हे उपचार के लिए भर्ती कराया था। प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना व क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर चार लाख रूपए की आर्थिक मदद की। आपको बता दें कि बीते दिनों आई तेज आंधी-बारिश में रवि अपने दोस्तों के साथ खेत में लौकी लोड कर रहा था। इस दौरान एक पेड़ आकर गिर गया जिससे तीनों घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने तीनों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने 15 वर्षीय रवि को मृत घोषित कर दिया तथा उसके दोनो साथियों का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना और क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इसके साथ ही चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में ‘सबका साथ सबका विकास’ के बारे में बताया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रियंका गोयल, तहसीलदार बीवी वर्मा, क्षेत्राधिकारी रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी पंकज राय समेत गांव के लोग उपस्थित रहे।
पेड़ गिरने से हुई किशोर की मौत का मामला: परिजनों को मिली चार लाख की आर्थिक मदद
RELATED ARTICLES