बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक युवक अपने भाई और अन्य साथियों के साथ वलीपुर गंग नहर में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान वह गंगनहर में डूब गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव गंगनहर से बाहर निकाला। इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि मामला सोमवार की दोपहर का है जब ऊपरकोट क्षेत्र के मोहल्ला टंटान के रहने वाले 27 वर्षीय आजम अपने भाइयों और अन्य साथियों के साथ वलीपुर नहर में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया जिसकी वजह से डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो वह पानी में डूबकर नजरों से ओझल हो गया था। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव नहर से बाहर निकाला। इसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
गंगनहर में नहाने के दौरान डूबा युवक, चार घंटे बाद मिला शव
RELATED ARTICLES