बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में कैंसर पीड़ित पति की दवा लेने गई एक महिला के साथ बाबा ने अश्लील हरकतें की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, महिला अपने गंभीर रूप से बीमार पति के इलाज के लिए एक बाबा के पास पहुंची थी, लेकिन बाबा ने महिला को अकेला पाकर एक कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। किसी तरह खुद को बचाकर महिला बाहर आई और थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी। इसके बाद थाना अहमदगढ़ पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी बाबा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बुलंदशहर: कैंसर पीड़ित पति की दवा लेने गई महिला के साथ बाबा ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार
RELATED ARTICLES