बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): डाक समस्याओं से जुड़ी संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए छह जून व बीस जून को डाक सेवा समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस समाधान दिवस में ग्राहकों की डाक विभाग से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। डाक समाधान दिवस के दौरान सक्षम अधिकारी मौके पर मौजूद होकर ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करेंगे। आपको बता दें कि जिला बुलंदशहर के प्रधान डाकघर पर ग्राहकों की शिकायतों के समाधान के लिए अब प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शुक्रवार को डाक सेवा समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य डाक सेवाओं के संबंध में जनता की समस्या का शीघ्र निस्तारण करना है। इसमें ग्राहक मेल वितरण, लघु बचत योजना, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, सीएससी, आधार आदि समस्याओं को लेकर आ सकते है। बुलंदशहर मंडल डाक अधीक्षक युवराज सिंह ने बताया कि ग्राहकों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रधान डाकघर पर समाधान दिवस के दौरान मंडल प्रमुख, समस्त उपमंडलीय अधिकारी तथा मंडलीय कार्यालय की टीम उपस्थित रहेगी। सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।
डाक विभाग भी अब सुनेगा उपभोक्ताओं की समस्याएं
RELATED ARTICLES