बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम देहात द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए एक अभिसूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अपराधी सुभाष चन्द को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मुअसं 755/09 धारा 420, 406 भादवि में वर्ष 2009 से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 10,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुभाष चंद्र पुत्र यादराम निवासी गांव ग्यासपुर थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
16 वर्षों से फरार दस हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES