बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर में जिलाधिकारी श्रुति ने ज्येष्ठ गंगा दशहरा के पर्व को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के ढाई लाख श्रद्धालुओ के आने का अनुमान है। ऐसे में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को गंगा स्नान के दौरान कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए पहले से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए उन्होंने गंगा घाट पर बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए कोई भी श्रद्धालु वेरी गेटिंग के दूसरी ओर जाकर स्नान न करें इसके लिए बार-बार एलाउंसमेंट किया जाए उन्होंने सभी नविको को किराए की रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी नाविक शराब पीकर नाव का संचालन ना करें तथा क्षमता से अधिक यात्रियों को नाव में ना बैठाया जाए। उन्होंने घाट पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। मेले में बनाई गई अस्थाई दुकानों का निरंतर चेकिंग करते रहे तथा फास्ट फूड एवं खाने पीने की जो भी दुकानें लगाई गई है खाद्य सुरक्षा विभाग अपनी टीम के साथ उनके खाने की जांच समय पर करते रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में चार मेडिकल कैंप व सीएचसी पर विशेष इंतजाम रहेंगे। श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में मोबाइल टॉयलेट, चेंजिंग रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए उन्होंने मेले के दौरान साफ-सफाई के लिए शिफ्ट वाइस सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया कि बबस्टर गंज व मस्तराम घाट गंगा स्नान के लिए चिन्हित किए गए है। चार स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है जहाँ पांच हजार वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
लाखों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी, डीएम व एसएसपी ने किया घाट का निरीक्षण
RELATED ARTICLES