बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली परिसर में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह 250 मुकदमों से संबंधित 265 माल का निस्तारण किया गया। निस्तारण किए गए माल में 60 तमंचे, 90 शराब से संबंधित कई मुकदमो की बोतले और जुआ एक्ट से संबंधित 106 वस्तुएं शामिल थी। एनडीपीएस एक्ट से जुड़ी शराब को कोतवाली परिसर में जेसीबी की मदद से खोदे गए गड्ढे में दफनाया गया। सभी नष्ट किया गया माल उन मामलों से संबंधित था जिनका निस्तारण पहले ही कोर्ट द्वारा कर दिया गया था।
250 मुकदमों से संबंधित 265 माल का हुआ निस्तारण
RELATED ARTICLES