बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक प्लास्टिक बनाने की फैक्ट्री के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने से चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने फैक्ट्री मालिक को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर पानी डालकर काबू पाया। आपको बता दें कि फायर सेफ्टी अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री के गोदाम में आग लगना बताया जा रहा है। प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग फैक्ट्री में तेजी से फेल गई तथा आग ने विकराल रूप ले लिया। तीन दमकल गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर पानी डालकर काबू पाया।
सिकंदराबाद: शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग
RELATED ARTICLES




