बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव मुंडी बकापुर में खेत पर पानी डालने गए एक किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान रणजीत सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रणजीत सिंह शुक्रवार की देर रात खेत में फसलों को पानी लगाने गए थे। खेत की मेड़ पर बैठने के दौरान वह टूटे हुए बिजली के तार के संपर्क में आ गया जिसके कारण किसान को करंट लगा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक किसान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
करंट की चपेट में आने से हुई किसान की मौत
RELATED ARTICLES