बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जिले के लंबे ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद अब एक बार फिर से स्कूलों में रौनक लौटने जा रही है। जिले भर के सभी परिषदीय, माध्यमिक और मान्यता प्राप्त स्कूल मंगलवार से पुनः खुलने जा रहे हैं। इस अवसर को खास और यादगार बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने विशेष तैयारियां की हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार और बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने जानकारी दी कि बच्चों के स्वागत को लेकर शिक्षकों को निर्देशित किया गया है। स्कूल पहुंचने वाले छात्रों का तिलक लगाकर, पुष्पवर्षा कर और तालियों की गूंज के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। शिक्षक बच्चों का स्वागत कर उन्हें कक्षा तक लेकर जाएंगे।
बुलंदशहर: तिलक और पुष्पवर्षा से होगा विद्यार्थियों का स्वागत
RELATED ARTICLES