बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र के जाहिदपुर कला गांव में कुछ दबंगों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर मार पिटाई की। इस दौरान पीड़ित घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मामला खुर्जा नगर क्षेत्र के जाहिदपुर कला गांव का है। जब गांव निवासी उमेश कुमार घर पर बैठे हुए थे। तभी आधा दर्जन लोग आए और उनके साथ अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर उमेश को आरोपियों ने जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों को आता देख आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। घायल को जटिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर में घुसकर आधा दर्जन दबंगों ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES