बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र के जटिया में स्थित सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर मरीज से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। इसके बाद अस्पताल में मौजूद मरीज और अन्य लोगों ने हंगामा किया। लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। लोगों ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि मामला बुधवार का है जब एक मरीज अपना ऑपरेशन कराने के लिए आया लेकिन डॉक्टर के असिस्टेंट ने ऑपरेशन की अवैध रूप से फीस वसूल ली और रीज का ऑपरेशन किए बिना ही अस्पताल से जाने के लिए कह दिया।
वहीं छह वर्षीय एक बच्ची का हर्निया का ऑपरेशन होना था तो चिकित्सकों के असिस्टेंट ने ऑपरेशन की फीस दस हजार रूपए बताई। जब परिजनों ने असिस्टेंट से फीस कम करने की मांग की तो असिस्टेंट ने बच्ची का ऑपरेशन करने से मना कर दिया। बजरंग दल के जिला संयोजक ने बताया कि एक मरीज का ऑपरेशन होना था, लेकिन ऑपरेशन की शुल्क अदा होने के बाद भी मरीज का ऑपरेशन नहीं हुआ उसको घर जाने के लिए बोल दिया गया जिसके बाद गुस्साए मरीज और उसके साथ आए परिजनों ने अस्पताल के बाहर ही हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने शासन से कार्रवाई की मांग की है। बुलंदशहर के सीएमओ ने मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी अस्पताल में उपचार के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप
RELATED ARTICLES