बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद की पुलिस ने कपिल की हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्या में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनकी निशानदेही से आलाकत्ल संडासी व मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान देवेंद्र पुत्र साहब सिंह निवासी गांव खालौर थाना जहांगीराबाद जनपद बुलंदशहर, आरती पत्नी देवेंद्र निवासी थाना जहांगीराबाद जनपद बुलंदशहर, हर्ष सिरोही पुत्र भूपेंद्र निवासी गांव सैदपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर तथा अनूप पुत्र नेत्रपाल निवासी मुरादाबाद थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि कपिल पुत्र दुर्जन सिंह निवासी गांव खालौर का शव ईख के खेत में मिला था। इसके संबंध में मृतक के भाई रविंदर की तहरीर के आधार पर थाना जहांगीराबाद पर मुअसं- 348/25 धारा 103(1), 61(2), 238 बीएनएस पंजीकृत किया गया था। ज्ञात हो कि करीब एक वर्ष पूर्व मृतक कपिल का संबंध अपने गांव निवासी देवेंद्र की पत्नी आरती से चल रहा था। दोनों के मध्य कुछ मनमुटाव होने के कारण आरती उसे अपने पास आने से मना कर रही थी, लेकिन मृतक उसके पति व बच्चों को मारने की धमकी देकर जबरदस्ती उसके घर जाता था। गांव में बदनामी होने के डर से देवेंद्र ने अपनी पत्नी आरती, अपनी पत्नी के भाई हर्ष व हर्ष के दोस्त अनूप के साथ मिलकर कपिल को मारने की योजना बनाई तथा रविवार को योजना के अनुसार कपिल को अपने घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई तथा शव को ईख के खेत में फेंक कर वहां से फरार हो गए। इतना ही नहीं घटनास्थल से सारा खून देवेंद्र के पत्नी आरती ने साफ किया था। घटना के क्रम में गुरुवार को थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त चार आरोपियों को जटपुरा बम्बे की पुलिया के पास अनूपशहर से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से पुलिस को आलाकत्ल एक संडासी, एक मोटरसाइकिल तथा खून से सनी शर्ट बरामद हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
कपिल हत्याकांड: महिला समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल संडासी समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES