बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ने होने पर ससुरालीजनों ने महिला को जहर खिला दिया जिसके बाद महिला की उपचार के दौरान मेरठ के एक अस्पताल में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने थाने में हंगामा करते हुए न्याय की मांग की है।
आपको बता दें कि थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव पिपरा निवासी महिला की शादी अलीगढ़ जिले के पिसवा के एक युवक से आठ वर्ष पूर्व हुई थी। परिजनों का आरोप है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालवासियों ने महिला को जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। महिला के पिता ने बताया कि वह ईट के भट्टे पर काम करते हैं। ससुरालीजन महिला को वहां फेंक कर चले गए। इसके बाद परिजनों ने महिला को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामपाल सिंह ने बताया कि परिजन महिला का शव लेकर थाने आए थे। मामला पिसावा क्षेत्र का है मुकदमा दर्ज कर जांच घटनास्थल थाना क्षेत्र को स्थानांतरित कर दी जाएगी।
अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने महिला को खिलाया जहर, मौत
RELATED ARTICLES