बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की खुर्जा रोड पर इन दिनों सड़क किनारे अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी होती है। जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे में व्यापारियों ने जो वेंडिंग जोन बनाने की मांग की है। इसको लेकर व्यापारी सुरक्षा फॉर्म की ओर से पूर्व में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के साथ बैठक भी की गई थी। व्यापारी को कहना है कि सड़क के दोनों ओर 120 से अधिक दुकानें हैं। दिनभर खरीदारों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन ठेलियों की वजह से परेशानी होती है। जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में इसे नो वेंडिंग जोन बनाया जाए।
खुर्जा: गांधी रोड को नो वेंडिंग जोन बनाने की मांग
RELATED ARTICLES