बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के भौपतपुर के रहने वाले एक छह वर्षीय मासूम बच्चे ने बुधवार की रात खेल-खेल में पांच रुपए का सिक्का निगल लिया। बृहस्पतिवार को खाना खाने के दौरान गले में दर्द हुआ जिसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी हुई। परिजनों ने जब बच्चे का एक्स-रे कराया तो सिक्का आहार नली में फंसा मिला। आपको बता दें कि परिजनों का कहना है कि बुधवार की रात छह वर्षीय मासूम अनुदीप ने घर से पांच का सिक्का लिया और घेर में जाकर अन्य बच्चों के साथ खेलने लगा। खेल-खेल में उसने सिक्का खा लिया उसके बाद वह घर जाकर सो गया। सुबह अनुदीप ने गले में दिक्कत बताई परिजनों द्वारा पूछने पर गिरने की बात कहीं। इसके बाद जब मासूम ने खाना खाया तो गले में दर्द हुआ। जब परिजनों ने बच्चे से फिर से पूछा तो मासूम ने पांच का सिक्का खाने की बात बताई जिसके बाद परिजन काफी परेशान हो गए और परिजनों तत्काल बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने पहले उसका एक्स-रे किया तो सिक्का आहार नली में फंसा नजर आया। जिला अस्पताल प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि बच्चे के गले में सिक्का अटकने का मामला सामने आया है। चिकित्सकों द्वारा एक्स-रे करने पर सिक्का आहार नाली में फंसा मिला। चिकित्सक बच्चे का उपचार करने में जुटे हुए हैं।
खेल-खेल में मासूम ने निगला पांच रूपए का सिक्का
RELATED ARTICLES