बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव खालौर निवासी किसान कपिल का शव खेत में पड़ा मिला था। मृतक कपिल के चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे। मामले में मृतक के भाई रविंदर सिंह ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि गांव खालौर के रहने वाले रविंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनका भाई कपिल 29 जून की शाम घर से खाना खाने के बाद ट्यूबवेल पर सोने के लिए गया था। रोजाना की तरह कपिल ट्यूबवेल पर ही सो गया था। 30 जून की सुबह जब भाई घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उन्हें काफी तलाशा, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। बाद में उनके भाई कपिल का शव गांव के ही धर्मेंद्र के खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था। मृतक के भाई ने गांव निवासी देवेंद्र ने रंजिश के तहत अपनी पत्नी आरती, आरती के भाई हर्ष निवासी सैदपुर और उसके साथी गांव मुरादाबाद निवासी अनूप के साथ मिलकर हत्या की है। सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि प्राप्त शिकायती पत्र के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस चारों की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुटी हुई है।
खेत में मिला किसान का शव, चार पर हुआ मुकदमा
RELATED ARTICLES