बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। बाइक सवार चोरों ने रिटायर्ड फौजी संजीव कुमार से दिनदहाड़े चेन लूट ली। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक संजीव कुमार गुलावठी कस्बे में एक लाइब्रेरी चलाते हैं और शनिवार को साइकिल से अपने गांव भटौना लौट रहे थे जैसे ही वह राधा कृष्ण फॉर्म हाउस के पास पहुंचे तो सफेद रंग की बाइक पर आए दो चोरों ने उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन छीन ली और दोनों मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक बदमाश के सिर पर हेलमेट लगा हुआ नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
रिटायर्ड फौजी से बाइक सवारों ने छीनी चेन, घटना सीसीटीवी में कैद
RELATED ARTICLES