नाबालिग से छेड़छाड़ का प्रयास बच्ची को उठाने की कोशिश, परिजनों ने आरोपी को पकड़ा
बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। एक अज्ञात युवक ने घर के बाहर दादी के साथ सो रही 12 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ की और उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास किया।
थाना पहासु में एक 12 वर्षीय बच्ची अपनी दादी के साथ घर के बाहर सो रही थी। गांव का ही एक युवक सो रही बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने लगा और उसको अपनी साथ ले जाने लगा तभी बच्ची चिल्लाने लगी। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन जाग गए। उन्होंने तुरंत आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने आरोपी की पिटाई की। इसके बाद मोहल्ले के लोग उसे थाना पहासू ले गए और पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि आरोपी पहासू का ही रहने वाला है।