बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र में गांव कमालपुर में कार के शीशे पर ठेका देशी शराब की दुकान का बैनर टांग कर अवैध शराब बेचने का मामला सामने आया इसके बाद पुलिस ने रविवार को 26 पव्वों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा कार को पुलिस ने जब्त कर ली है। जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस ने कार में देसी शराब की बिक्री करने वाले युवक को 26 पव्वा शराब के साथ दबोच लिया है।
आपको बता दें कि कार में ठेका देशी शराब की दुकान का बैनर लगा कर शराब की बिक्री के मामले में सामने आया है कि आरोपित को देशी शराब की दुकान आंवटित हुई थी। दुकान नहीं मिल पाने के कारण स्विफ्ट कार में ही शराब की बिक्री कई दिन से चल रही थी। भूड़ पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा हरेंद्र सिंह ने बताया कि कमालुपर रजवाहे के पास रविवार को कार में देसी शराब की बिक्री करने वाले अजय को दबोच कार सीज कर दी है। कार से देसी शराब के 26 पव्वे बरामद हुए हैं। अजय का चालान किया जा रहा है जिसकी पहचान थाना डिबाई क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है।
कार के शीशे पर देशी शराब का बैनर लगाकर शराब की बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES