बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर गरीब रथ एक्सप्रेस में मंगलवार को तकनीकी खराबी के चलते ब्रेक बाइंडिंग की समस्या आ गई। दादरी स्टेशन से ही ट्रेन में तकनीकी समस्या होने के कारण लोको पायलट ने खुद खुर्जा जंक्शन को मामले की सूचना दी। शाम 6:10 बजे ट्रेन को खुर्जा जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 4 पर रोका गया। जहां तकनीकी टीम के कर्मचारियों ने सभी बोगियों के पहियों की जांच की और जहां समस्या थी, उनको ठीक किया। 15 मिनट की देरी के बाद 6:25 पर ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई। 15 मिनट के ठहराव के चलते यात्रियों को ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग के चलते ट्रेन को 15 मिनट के लिए रोका गया था। स्टेशन अधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग के चलते ट्रेन को 15 मिनट के लिए रोका गया था।
गरीब रथ एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग की दिक्कत, खुर्जा जंक्शन पर 15 मिनट रुकी ट्रेन
RELATED ARTICLES