बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना में मिलावटी मिठाई बनाने की एक फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की। छापामार कार्यवाही के दौरान टीम को फैक्ट्री में बिना दूध और मावे की बर्फी तैयार की जा रही थी। टीम ने मौके से छह सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि मौके पर बिना दूध के मिल्क केक और बर्फी बनाने की पुष्टि हुई है। सोन पापडी भी बेसन के बजाए मैदा से बनाई जा रही थी। छह नमूने जांच के लिए भेजे हैं। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एक वाद न्यायालय में लंबित है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। मौके से मिली मिठाई, नूडल्स व दलिया को नष्ट करवा दिया गया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को गांव कमालपुर रोड स्थित एक मिठाई फैक्ट्री पर कार्रवाई की। टीम को फैक्ट्री में मिल्क केक, सोनपापड़ी और बर्फी बनाते हुए कर्मचारी मिले। जब जांच की गई तो पता चला की फैक्ट्री में दूध की सप्लाई ही नहीं थी। जब टीम ने कर्मचारियों से पूछताछ की तो उन्होंने चुपीसाध ली। इसके बाद जो पुलिस नहीं सकता ही से पूछताछ की तो पता चला कि बिना दूध का प्रयोग किए ही मिठाई तैयार हो रही थी। सोन पापड़ी बनाने के लिए मैदा में हानिकारक पीला रंग (कार्सेनिक) मिलाया जा रहा था। आरोपी फैक्ट्री संचालक पिता पुत्र भगवान सिंह और धर्मवीर भाकियू से भी जुड़े हैं। टीम ने मौके से सोनपापड़ी, बर्फी, मिल्क केक, स्किम्ड मिल्क पाउडर, रिफाइंड और पॉम ऑयल का नमूना लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मिठाई फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, छह सैंपल जांच को भेजे
RELATED ARTICLES