Saturday, July 12, 2025
HomeFeaturedBULANDSHAHR DEHAT NEWS || बुलंदशहर देहात खबरबाइक सवार शातिर लुटेरों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश...

बाइक सवार शातिर लुटेरों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली पुलिस की बाइक सवार शातिर लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार हुए जिनके कब्जे से पुलिस को अवैध असलहा, कारतूस, बाइक में लूटी हुई चेन बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आलम पुत्र नासिर निवासी गांव भईपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर तथा इरफान पुत्र इस्तकार निवासी धमेड़ा अड्डा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली की पुलिस टीम शुक्रवार को कुड़वल बनारस बंबे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको रूकने का इशारा किया गया, नही रुके तथा बदमाश पुलिस टीम को देखकर बाइक को तेजी से मोड़कर कुड़वल बनारस बंबे की ओर जाने वाले रास्ते पर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 02 बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गये जिनको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि उक्त बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे है जिसके द्वारा 07 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ब्लू मून होटल के सामने एक महिला के गले से चैन लूटने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-478/25 धारा 304 (2) बीएनएस पंजीकृत हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments