बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा की कचहरी रोड व गांधी रोड पर सोमवार को वाहन दिन भर रेंगते हुए नजर आए। जगह-जगह जाम लग गया जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। दो मिनट का रास्ता तय करने में वाहन सवार के पसीने छूट गए।
रविवार अवकाश के बाद सोमवार को वाहनों का दावा बढ़ गया जिसके चलते खुर्जा की कचहरी रोड, गांधी रोड, मुड़ाखेड़ा रोड की ओर वाहन और पहासू अड्डा की ओर से आ रहे वाहन जीटी रोड पर फंस गए। हालांकि इस दौरान चौराहे पर पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखाई दिए जिन्होंने किसी तरह जाम की स्थिति को संभाला।
खुर्जा: जाम से लोग परेशान
RELATED ARTICLES