दिल्ली पुलिस से आरोपी छुड़ाकर भागे ग्रामीणों का पुलिस टीम पर हमला, 13 लोगों पर केस दर्ज
बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। बताया गया है कि धोखाधड़ी के एक मामले में दिल्ली के हौजखास थाने की पुलिस टीम फरार आरोपी सुबोध को गिरफ्तार करने बुलंदशहर जनपद के माधवगढ़ गांव पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार हौजखास थाने के हेड कांस्टेबल कुलदीप और हरकेश स्थानीय पुलिस के साथ मंगलवार दोपहर 3 बजे गांव माधवगढ़ पहुंचे। जहां पुलिस टीम ने सुबोध को हिरासत में लिया। जब पुलिस आरोपी को ले जा रही थी, तभी आरोपी के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिस कर्मियों से मारपीट की और आरोपी को छुड़ाकर ले गए। मौके पर स्याना सर्किल के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर सुबोध को लेकर फरार हो चुके थे।
हेड कांस्टेबल कुलदीप ने खानपुर थाना पुलिस से शिकायत पर मुख्य आरोपी सुबोध समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। हेड कांस्टेबल कुलदीप ने बताया कि सुबोध के ऊपर एक कम्पनी में धोखाधड़ी का वारंट जारी हुआ था जिससे पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित किया गया था। इसी मामले में उसके वारंट जारी हुए थे। हेड कांस्टेबल कुलदीप अपने साथी हेड कांस्टेबल हरकेश के साथ वारंट तामील कराने खानपुर आए थे। फरार आरोपियों के चलते पुलिस ने दबिश दी है।