कावड़ियों का स्वागत: एएसपी ने पुष्पवर्षा कर मंगलमय यात्रा की कामना की
बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में सावन माह में शिवभक्तों की आस्था और भक्ति चरम पर है। इसी कड़ी में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत जैनपुर तिराहा स्थित अस्थायी पुलिस चौकी पर एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक ने जल लेकर हरिद्वार से लौट रहे कावड़ियों पर पुष्पवर्षा की।
एएसपी द्वारा न केवल कांवड़ियों का हौसला बढ़ाया गया, बल्कि उनकी मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान एएसपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक समरसता और अनुशासन का प्रतीक भी है। प्रशासन की ओर से कांवड़ियों की सुरक्षा, चिकित्सा और मार्ग व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस स्वागत के दृश्य ने श्रद्धालुओं के चेहरे पर मुस्कान ला दी और यात्रा में नया उत्साह भर दिया।