बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद पुलिस ने कमर कस ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से मजबूत किया गया है। कांवड़ मार्गों, प्रमुख मंदिरों, गंगा घाटों और भीड़भाड़ वाले संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। ड्रोन कैमरों के जरिए निगहा रखी जा रही है और संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस बल के साथ-साथ खुफिया इकाइयों को भी सतर्क किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। इसके अलावा जगह-जगह अस्थायी पुलिस चौकियां भी बनाई गई हैं और कांवड़ियों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है।
ड्रोन की निगरानी में कांवड़ यात्रा, जनपदीय पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा सख्ती
RELATED ARTICLES