बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): सहायक समीक्षा अधिकारी व समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 27 जुलाई को 23 परीक्षा केंद्रो पर होगी। यह परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक चलेगी। परीक्षा को लेकर बुलंदशहर जिले की डीएम श्रुति ने गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रो के 500 मीटर के दायरे में फोटो स्टेट व मोबाइल की दुकान बंद रहेगी। इसके साथ ही सहायक केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। डीएम ने एसपी सिटी को निर्देशित किया की परीक्षा केंद्रो पर आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं।
बुलंदशहर में 23 केंद्रों पर होगी आरओ व एआरओ की परीक्षा
RELATED ARTICLES