बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद के गांव खालौर में एक किसान के खेत में अचानक आग लग गई। आग लगने से चार बिटोरे और एक भूसे की बोगी जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और आग पर पानी डालकर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि आसमान में धुंए का गुब्बारा देखा जा सकता था। आग लगने से पीड़ित किसान निरंजन कश्यप को लगभग 40 से 50 हजार रूपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खेत में लगी आग, चार बिटोरे व भूसे की बोगी जलकर राख
RELATED ARTICLES