बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव कनौना में स्थित एक इंटर कॉलेज में सोमवार को मच्छरों से बचाव के लिए छिड़के गए कीटनाशक से स्कूल में पढ़ रहे 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया जिसके बाद सभी छात्र-छात्राओं को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया तथा 35 बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उपचार के बाद बच्चों की हालत में सुधार है।
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, शनिवार को स्कूल में फॉगिंग कराई गई थी। रविवार को स्कूल बंद था तथा जब सोमवार को स्कूल खुला। बच्चे स्कूल में पढ़ने आए। इस दौरान शनिवार को किए गए फागिंग के रसायन का असर सोमवार को भी वातावरण में मौजूद था। स्कूल में क्लास चल रही थी तभी बच्चों को सांस लेने में दिक्कत, उल्टी, चक्कर, आंखों और चेहरे में जलन की शिकायत होने लगी जिसके बाद अचानक छात्र एक-एक कर बेहोश होने लगे। स्कूल में घबराये शिक्षक और स्टाफ ने तुरंत बच्चों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया तथा उनके परिजनों को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी व शिक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि फागिंग के दौरान सावधानियां नहीं बरती गई। सोमवार होने की वजह से कुछ बच्चे व्रत में भी थे जिससे उनके शरीर में इसका असर ज्यादा पड़ा। फिलहाल बच्चों की स्थिति में सुधार है। इसकी जांच होनी चाहिए।
बुलंदशहर: स्कूल में किए गए फॉगिंग की चपेट में आए 100 से अधिक छात्र, 35 को किया मेरठ रेफर
RELATED ARTICLES