बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव उटरावली बिजली चेकिंग के दौरान दबंगों ने विद्युत विभाग के लाइनमैन की जमकर पिटाई कर दी। मामले की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार, विद्युत विभाग की टीम गांव में बिजली चोरी की शिकायत पर पहुंची थी। लाइनमैन अनिल ने जब पड़ोसी मकान मालिक के घर में चोरी पकड़ कर उसका वीडियो बनाना शुरू किया तो वहां मौजूद दबंग भड़क उठे। गुस्से में आकर उन्होंने लाइनमैन के साथ गाली-गलौज की और फिर लात-घूंसों व डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित लाइनमैन अनिल ने अहमदगढ़ थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिजली चोरी पकड़ने गए लाइनमैन को दबंगों ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES