Friday, August 29, 2025
HomeFeaturedJAHANGIRABAD NEWS || जहांगीराबाद खबरपुलिस ने दस वारंटियों को भेजा जेल

पुलिस ने दस वारंटियों को भेजा जेल


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा रविवार को विभिन्न वादों में वांछित चल रहे वारंटियो को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी दस अपराधियों को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार अपराधियों की सूची:-

  1. शौकीन पुत्र मौ० इलियास निवासी मौ। चचरई कस्बा व थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
  2. सचिन पुत्र मूला निवासी विमला के सामने कस्बा व थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
  3. तलवेन्द्र सरदार पुत्र खुशद्राल सिंह निवासी ग्राम लसगवां थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
  4. विकाश पुत्र डम्बर सिंह निवासी ग्राम सलगवां थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
  5. समय सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम जसर थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
  6. सुरेन्द्र सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी उपरोक्त
  7. महेन्द्र पुत्र स्वरूपा निवासी ग्राम पूठा थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
  8. गोल्डी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम बुढाना थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
  9. सरताज पुत्र राजपाल निवासी ग्राम किशनपुर थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
  10. अनुज राघव पुत्र किरनपाल सिह निवासी ग्राम टिटौटा थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments