बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के गांव बरौला में एक पूर्व फौजी ने सोमवार की देर शाम अपनी पत्नी की हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पूर्व फौजी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोप है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। हत्या के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पूर्व फौजी ने पत्नी की हथौड़े से की हत्या, पति गिरफ्तार
RELATED ARTICLES