बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव झाझर के पास कार लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित सूरज कुमार, निवासी रगपुरी नाला महिपालपुर दिल्ली ने पुलिस को बताया कि वह रविवार की रात तीन युवकों ने नोएडा सेक्टर-144 से अर्टिका गाड़ी को अलीगढ़ जाने के लिए बुक किया। गाड़ी जब बुलंदशहर के गांव झाझर के आगे पहुंची तो युवकों ने किसी बहाने से गाड़ी रुकवा ली। इसी दौरान उन्होंने सूरज को गाड़ी से उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नोएडा से बुक की थी गाड़ी, बुलंदशहर में चालक को उतारकर आरोपी कार लेकर फरार
RELATED ARTICLES