बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में दो दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते टांडा स्टेडियम के मैदान में पानी भर गया है जिसकी वजह से जिला स्तरीय जूनियर वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता स्थापित हो गई है। अब जल्द ही नई तिथि का ऐलान किया जाएगा।
आपको बता दें कि जिला क्रीड़ाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह दस बजे से नगर के टांडा स्टेडियम में होने वाली जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता को मैदान में पानी भरने की वजह से स्थगित किया गया है। जिला स्तरीय जूनियर वर्ग की होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जल्द ही किसी नई तिथि की घोषणा की जाएगी।
टांडा स्टेडियम के मैदान में पानी भरने की वजह से एथलेटिक्स प्रतियोगिता स्थगित
RELATED ARTICLES