बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद के पुलिस ने अन्तर्जनपदीय चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को चोरी की बैटरी, चोरी करने के उपकरण अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशीष पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम ढूंढरा थाना सिढपुरा जनपद कासगंज, अभिषेक पुत्र दयाराम निवासी उपरोक्त, सूरज पुत्र राजू निवासी उपरोक्त व प्रशान्त पुत्र प्रमोद निवासी उपरोक्त के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना सिकंदराबाद की पुलिस ने मंगलवार को चैकिंग के दौरान हृदयपुर जाने वाली सडक के पास मोड से शातिर चोरो को चोरी की गयी बैट्री, चोरी करने के उपकरण, 5,000/- रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, अवैध असलहा कारतूस, चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
ज्ञात हो कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग गाडी लेकर रात्रि में आस पास के जनपदों जनपद मेरठ, जनपद बुलन्दशहर, जनपद अलीगढ, जनपद हापुड, जनपद हाथरस आदि में घूमते रहते है तथा बन्द दुकानों व मकानों के ताले व शटर तोडकर बैट्री, नगदी व अन्य सामान चोरी करते है एवं चोरी किये सामान को बेचकर आपस में रुपये बांट लेते है।अभियुक्तों द्वारा 02 अगस्त 2025 की रात्रि में जनपद मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्रान्तर्गत एक दुकान में चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना पल्लवपुरम पर मुअसं- 141/25 धारा 305 (A),331(4) बीएनएस पंजीकृत है। इस घटना से सम्बन्धित 5,000/-रुपये की नकदी बरामद की गयी है। अभियुक्तों द्वारा 02 अगस्त 2025 की रात्रि में जनपद मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्रान्तर्गत एक दुकान में चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना पल्लवपुरम पर मुअसं – 242/25 धारा 305(A) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तों द्वारा 18 जुलाई 2025 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत एसडीएम कालोनी के एक बन्द पडे मकान से चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 743/25 धारा 305 (A) बीएनएस पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 29/30.07.2025 की रात्रि में थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत एक दुकान से शटर तोडकर चोरी की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं 724/25 धारा 305(A) बीएनएस पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा 06 जुलाई 2025 की रात्रि में थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत जोखाबाद से एक दुकान से शटर तोडकर चोरी की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं 654/25 धारा 305(A) बीएनएस पंजीकृत हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
अन्तर्जनपदीय चार शातिर चोरों गिरफ्तार, कब्जे से बैटरी व उपकरण समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES