बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की मेरठ के प्राधिकरण सभागार में बुधवार की शाम बोर्ड बैठक होगी। बैठक में क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य, सौंदर्यीकरण एवं अन्य कार्यों को लेकर प्रस्तावों पर चर्चा होगी। प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि गंगानगर एवं ट्रांसपोर्ट नगर के पास हादसों से बचाव के लिए चौराहे बनाने के लिए प्रस्ताव बनाया है। खुर्जा में प्रवेश द्वार बनाया जाएगा, इसको लेकर भी प्रस्ताव बनाया है। इन सभी पर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक कर विमर्श किया जाएगा।
बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की मेरठ में बोर्ड बैठक आज
RELATED ARTICLES