बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): रक्षाबंधन पर्व को लेकर पुलिस ने जनपद में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। जनपद के बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस पैदल गश्त कर रही है तथा यातायात व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि रक्षाबंधन पर्व के कुछ दिन पूर्व से ही बाजारों में रौनक रहती है और दुकाने देर रात तक खुलता है। बाजारों में एवं आवागमन के रास्तों में महिलाओं की अधिक भीड़ होने के कारण छेड़-छाड़, चेन स्नेचिंग, लूट आदि की घटनाओं के घटित होने की आशंका बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए बुलंदशहर जनपद की पुलिस लगातार चेकिंग और गश्त कर रही है। इसके साथ ही मनचलों, जेब कतरों, चोर, चेन स्नेचर पर पैनी निगाह रखी जा रही है।
रक्षाबंधन के मद्देनजर पुलिस ने की गश्त
RELATED ARTICLES