बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। अनूपशहर में स्थित मस्तराम घाट का प्लेटफार्म पूरी तरह जलमग्न हो गया है। गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर से अनूपशहर तहसील के गंगा किनारे बसे आठ गांवों रुड़ बांगर, शेरपुर बांगर, हसनपुर, सिरोरा, बच्ची खेड़ा और तोरई समेत अन्य के खादर क्षेत्र से पानी खेतों में पहुंच गया है। किसानों की फैसले पानी में डूब चुकी हैं।
आपकप बता दें कि बिजनौर बैराज से 2.68 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गंगा के तटीय इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है। प्रशासन ने लोगों से घाटों की ओर न जाने की अपील की है। खेतों में पानी भरने से चारे की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। पशुओं के लिए चारे की दिक्कत भी हो रही है। अधिकतर खेतों के रास्ते में घुटनों से ऊपर पानी भरगया है जिसके कारण लोगों को पानी में जाने से डर भी लग रहा है। वहीं अहार क्षेत्र के गांव चांसी निवासी किसान हरेंद्र, मुकेश, धीरज और फतेहपुर मढैया निवासी किसान हरकेश और दिनेश ने बताया कि खेतों में दो मीटर तक पानी भरने से किसानों के सामने दिक्कत बनी हुई है। डीएम श्रुति के निर्देश पर एडीएम वित्त अभिषेक कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने गंगा के बढ़े जलस्तर से डीएम को अवगत कराया है।
गंगा के बढ़ते जलस्तर से जिले के आठ गांव डूबे
RELATED ARTICLES