बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र से एक महिला चोरी की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची। पीड़िता सादमा बेगम ने बताया कि उनके घर से 1 लाख 8 हजार रुपये नकद और सोने के कुंडल चोरी हो गए। पीड़िता ने अपने पति के चचेरे भाई पर चोरी का आरोप लगाया है।
महिला ने शिकायत में बताया कि 3 अगस्त 2025 को वह अपने भाइयों के घर गई थीं। जब वह वापस लौटीं, तो उन्होंने घर का फाटक खुला पाया और अलमारी से नकदी व जेवरात गायब मिले। पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत एसएसपी को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बुलंदशहर में महिला के घर से 1.08 लाख नकद व सोने के कुंडल चोरी, रिश्तेदार पर आरोप
RELATED ARTICLES