बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर की जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी में बिजली न होने पर टोर्च की रोशनी में मरीज का ऑपरेशन किया गया।
आपको बता दें कि कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में गुरुवार की रात बिजली गुल हो गई। इस दौरान मरीज को काफी गर्मी का सामना करना पड़ा। तीमारदारों ने मोबाइल के टॉर्च जलाकर मरीजों का इलाज किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिला चिकित्सालय प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि 33 हजार की लाइन में फाल्ट होने पर बिजली गुल हो गई। सूचना मिलने के बाद जनरेटर चलवा दिया गया। इमरजेंसी में इनवर्टर भी लगा हुआ है। इसके बाद भी अंधेरा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।
बुलंदशहर: टोर्च की रोशनी में मरीजों का किया इलाज, वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES