बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को चोरी की 12 मोटर साइकिल व अवैध असलहा, कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रमोद पुत्र खेमचंद्र निवासी गांव रतनपुर थाना औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना बुलंदशहर देहात की पुलिस चैकिंग के दौरान गांव भाईपुरा से अनूपशहर रोड जाने वाले रास्ते पर शमशान के पास से एक शातिर वाहन चोर को चोरी की एक मोटरसाइकिल व अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशांदेही से चोरी की 11 मोटरसाइकिल को गांव उटरावली से बरामद की गयी। गिरफ्तार आरोपी शातिर वाहन चोर है जो चोरी किये गये वाहन के पार्टस को अलग-अलग करके बेचकर आर्थिक व भौतिक लाभ अर्जित करता हैं। आरोपी से बरामद चोरी की मोटरसाइकिलो मे से 03 मोटरसाइकिल को कनेक्ट किया गया है तथा शेष को कनेक्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी द्वारा 02 अगस्त 2025 को बरामद मोटरसाइकिल को जनपद बुलन्दशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र ग्राम हीरापुर से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-575/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा 07 अगस्त 2025 को बरामद मोटर साइकिल को जनपद बुलन्दशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र किदवई नगर मन्डी से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 581/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बरामद 01 मोटर साइकिल को जनपद बुलन्दशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र ग्राम हीरापुर से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-585/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
चोरी की 12 मोटर साइकिल व अवैध असलहा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES